“ब्यास नदी से पौंग बांध पहुंची 110 घन मीटर लकड़ी, वन विभाग करेगा नीलामी“
ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते बड़ी मात्रा में लकड़ी बहकर पौंग बांध में इकट्ठा हो गई है। वन विभाग हमीरपुर द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि लगभग 100 से 110 घन मीटर लकड़ी बांध में जमा हुई है।
वन्य प्राणी विंग हमीरपुर के वन मंडल अधिकारी रेजिनॉल्ड रॉयस्टन ने जानकारी दी कि यह लकड़ी इमारती नहीं है, बल्कि इसे बालन की श्रेणी में रखा गया है। विभाग ने बांध क्षेत्र की सफाई और संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए इस लकड़ी की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष कमेटी गठित की गई है।
रेजिनॉल्ड रॉयस्टन ने यह भी बताया कि वन विभाग पौंग बांध वन्य जीव अभ्यारण्य को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लकड़ी, जो प्राकृतिक रूप से बहकर आती है, उसे उचित तरीके से संग्रहित और नीलाम कर राजस्व अर्जन भी किया जाता है।
