“राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मियों ने लिया एकता संकल्प“
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अधिकारियों और कर्मियों ने देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उपस्थित कर्मियों को एकता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी एकता संकल्प लिया और राष्ट्र की एकजुटता बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया।
हर वर्ष 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर देशभर में लोग सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर एकीकृत और संगठित भारत के उनके सपने को साकार करने की प्रतिज्ञा लेते हैं।
