असम : काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बागोरी रेंज सैलानियों के लिए खुली, दुर्गा पूजा पर मिलेगा विशेष अनुभव

दुर्गा पूजा से पहले सैलानियों के लिए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का बागोरी रेंज खुला

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व प्राधिकरण ने शुक्रवार को सैलानियों के लिए बागोरी रेंज (लिमिटेड सर्किट) को आधिकारिक रूप से खोल दिया। दुर्गा पूजा से पहले यह पहल पर्यटकों को एक विशेष अनुभव देने के उद्देश्य से की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, विधायक मृणाल सैकिया और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर डॉ. सोनाली घोष सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

समारोह की शुरुआत हाल ही में सिंगापुर में निधन हुए असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देकर की गई।

डॉ. सोनाली घोष ने इस अवसर पर कहा, “हमने आज बागोरी रेंज को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। इसे सबसे पहले इसलिए खोला गया क्योंकि यहां की सड़कों की सफाई पूरी कर ली गई है। जल्द ही अन्य रेंज भी पर्यटकों के लिए खोली जाएंगी और उम्मीद है कि अक्टूबर माह के भीतर कोहारा रेंज भी सैलानियों के लिए खुल जाएगी। पिछले वर्ष यहां 5 लाख से अधिक पर्यटक आए थे।”

विधायक मृणाल सैकिया ने कहा कि बागोरी रेंज के खुलने के बाद धीरे-धीरे अन्य रेंज भी सैलानियों के लिए खोली जाएंगी। उन्होंने आशा जताई कि इस वर्ष काजीरंगा में पर्यटकों की संख्या और भी अधिक होगी।

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की थी कि कोहारा रेंज (सेंट्रल रेंज) अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में खोली जाएगी, जबकि हाथी सफारी की शुरुआत 1 नवंबर 2025 से की जाएगी।

बागोरी रेंज के खुलने के साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटक अब एक बार फिर काजीरंगा के अद्भुत वन्यजीव और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।

Spread the love

More From Author

सीमा खतरों से निपटने के लिए BSF ने टेकनपुर में भारत का पहला ड्रोन युद्ध स्कूल खोला

सूरत- बरहामपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलने से यात्री खुश,पीएम का आभार जताया

Recent Posts