सीएम योगी का तोहफा: ग्रामीण रोडवेज बसों का किराया 20 फीसदी होगा कम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी ग्रामीण जनता सेवा की सौगात, प्रदेशभर में चलेंगी 250 बसें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्रामीण जनता सेवा योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्रदेशभर में 250 नई बसें चलाई जाएंगी, जिनमें लखनऊ सहित प्रत्येक डिपो की 10% फ्लीट ग्रामीण जनता सेवा को समर्पित होगी।

ये बसें 75–80 किलोमीटर दूरी के दायरे में आने वाले गांवों तक संचालित की जाएंगी। ग्रामीण यात्रियों को सुविधा देने के लिए किराया भी 20% तक कम रखा गया है। इससे गांवों और छोटे कस्बों के लोगों को सस्ती व सुलभ परिवहन सेवा मिलेगी।

इसके साथ ही सीएम ने आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 प्रकार के कार्यों के लिए आवेदन की सुविधा डेढ़ लाख जन सुविधा केंद्रों पर उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों की नई बसों को भी जनता को समर्पित किया गया।

Spread the love

More From Author

एमपॉक्स अब वैश्विक पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी नहीं है : डब्ल्यूएचओ

परिवहन विभाग बनेगा विकसित उत्तर प्रदेश का सारथीः सीएम योगी

Recent Posts