वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केन्द्र सरकार से झारखंड हितों का ख्याल रखने का किया आग्रह

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केन्द्र से झारखंड के हितों का ख्याल रखने का किया आग्रह, सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक विकास पहुंचाने पर जोर

पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा क्षेत्र का दौरा करने के बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने स्वीकार किया कि सरकारी योजनाएं अधिकतर प्रखंड मुख्यालयों के आसपास ही सीमित रह जाती हैं और सुदूरवर्ती इलाकों तक उनका लाभ नहीं पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि विकास योजनाओं का लाभ वंचित वर्गों तक पहुंचे और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास ही स्थायी समाधान है।

जीएसटी सुधारों पर अपनी प्रतिक्रिया में वित्त मंत्री ने कहा कि दूध, पनीर और पराठा जैसे सामानों पर जीएसटी शून्य करना एक स्वागतयोग्य कदम है, लेकिन केंद्र सरकार को झारखंड के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। उनका कहना था कि झारखंड के विशेष हालात और चुनौतियों को देखते हुए विकास योजनाओं और कर सुधारों में राज्य के लिए विशेष प्रावधान जरूरी हैं।

जमशेदपुर परिसदन में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों ने राधाकृष्ण किशोर का स्वागत भी किया।

Spread the love

More From Author

शिवपुरी- नगर परिषद के दो कर्मचारियों को  रिश्वत लेते हुए पकड़ा

उत्तराखंड: गोपेश्वर में जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Recent Posts