“ख्य चुनाव आयुक्त ने त्रिपुरा के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात“
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के अध्यक्ष प्रेम कुमार रियांग के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह बैठक चुनाव आयोग के कार्यालय में हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के समक्ष राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों और चुनावी प्रक्रियाओं में सुधार से संबंधित सुझाव रखे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रतिनिधियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी संबंधित पक्षों से संवाद की प्रतिबद्धता जताई।
इस दौरान आदिवासी समुदाय की भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई। आयोग ने आश्वासन दिया कि उचित पहलुओं पर विचार कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
