अब हम अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जा दाता भी: पीएम मोदी से बोले किसान

पीएम मोदी से बातचीत में किसान बोले – पीएम-कुसुम योजना ने हमें ‘ऊर्जा दाता’ बना दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बांसवाड़ा में पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। यह योजना किसानों को ऊर्जा और जल सुरक्षा प्रदान करने, उनकी आय बढ़ाने, कृषि क्षेत्र को डीज़ल मुक्त बनाने और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।

बातचीत के दौरान एक लाभार्थी किसान ने कहा कि पहले किसान केवल “अन्नदाता” के रूप में जाने जाते थे, लेकिन अब इस योजना की मदद से वे “ऊर्जा दाता” भी बन गए हैं। किसान ने योजना की सफलता का उदाहरण देते हुए कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्रों के जरिए उन्हें अतिरिक्त आय भी मिल रही है।

साथ ही, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुराने बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, “लोगों ने कहा था कि आलू डालो और सोना निकालो। लेकिन आलू से सोना नहीं निकला। प्रधानमंत्री जी, आपने हमारी जमीन से सच में सोना उगवा दिया।”

प्रधानमंत्री ने किसानों की सराहना करते हुए कहा कि पीएम-कुसुम योजना न केवल उनकी आय बढ़ा रही है बल्कि उन्हें स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का अवसर भी दे रही है।

Spread the love

More From Author

हरिद्वार नकल प्रकरण में दो निलंबित : सीएम धामी बोले, एक-एक नकल माफिया को सजा देंगे

सीमा खतरों से निपटने के लिए BSF ने टेकनपुर में भारत का पहला ड्रोन युद्ध स्कूल खोला

Recent Posts