सूरत- बरहामपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलने से यात्री खुश,पीएम का आभार जताया

सूरत से बरहामपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, यात्रियों ने पीएम मोदी का जताया आभार

गुजरात के उधना (सूरत) और ओडिशा के बरहामपुर के बीच अब यात्रा और भी आसान हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा में आयोजित कार्यक्रम से अमृत भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सूरत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे।

दो राज्यों को जोड़ने वाला किफायती और आरामदायक सफर

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से गुजरात और ओडिशा के बीच किफायती और आरामदायक रेल संपर्क स्थापित होगा। यह ट्रेन प्रमुख आर्थिक जिलों को जोड़ते हुए यात्रियों के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम साबित होगी। यात्रियों का कहना है कि त्योहारों और छुट्टियों के दौरान ओडिशा जाना पहले मुश्किल था, लेकिन अब यह सफर आसान हो जाएगा।

यात्रियों ने व्यक्त की खुशी

यात्री माधव प्रधान ने बताया, “पहले सूरत से बरहामपुर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी, जिससे यात्रा में काफी दिक्कत होती थी। अब अमृत भारत एक्सप्रेस से यह परेशानी खत्म हो गई है।”
वहीं अजय दुबे ने कहा, “नई ट्रेन शुरू होना बहुत अच्छा फैसला है। पहले ट्रेनों में भारी भीड़ रहती थी, अब भीड़ कम होगी और यात्रा अधिक आरामदायक हो जाएगी।”

कैलाश साईं ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “अब घर आने-जाने में आसानी होगी। यह ट्रेन हम जैसे यात्रियों के लिए बहुत बड़ी राहत है।”

सूरत रेलवे स्टेशन का हो रहा नवनिर्माण

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को सूरत पहुंचे और उधना रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल भी मौजूद थे। वैष्णव ने बताया कि सूरत देश का तेजी से विकसित होने वाला शहर है, जहां टेक्सटाइल और डायमंड उद्योगों के कारण देशभर से लोग काम करने आते हैं। इसी वजह से यहां ट्रेनों की मांग लगातार बढ़ रही है।

अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से सूरत और बरहामपुर के बीच यात्रा न केवल आसान बल्कि तेज़ और आरामदायक भी हो जाएगी, जिससे दोनों राज्यों के बीच आर्थिक और सामाजिक संबंध और मजबूत होंगे।

Spread the love

More From Author

असम : काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बागोरी रेंज सैलानियों के लिए खुली, दुर्गा पूजा पर मिलेगा विशेष अनुभव

वर्ल्ड फूड इंडिया में 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश समझौते

Recent Posts