“जयपुर एसएमएस अस्पताल में आग की घटना पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुख“
राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में ट्रॉमा आईसीयू वार्ड में लगी भीषण आग से 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में उन्होंने कहा, “जयपुर के अस्पताल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस हादसे को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताते हुए राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताया और दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे अत्यंत दुखद बताया और कहा कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
