“जानपुर और भोरंज उप कोषागार कार्यालयों में सफाई कार्य हेतु दो वर्ष के ठेके के लिए निविदाएं आमंत्रित“
जिला कोषागार कार्यालय हमीरपुर की ओर से उप कोषागार कार्यालय सुजानपुर और भोरंज में सफाई व्यवस्था का कार्य दो वर्ष की अवधि के लिए ठेके पर देने हेतु सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक ठेकेदार अपनी निविदाएं 7 नवंबर शाम 5 बजे तक जिला कोषाधिकारी कार्यालय, हमीरपुर में जमा कर सकते हैं।
जिला कोषाधिकारी अभिषेक कुमार ने जानकारी दी कि निर्धारित समय में प्राप्त निविदाओं को 10 नवंबर को सुबह 11 बजे खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि ठेके की अवधि के दौरान प्रतिदिन 3 घंटे के सफाई कार्य का प्रावधान रहेगा।
निविदा की शर्तों और विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला कोषाधिकारी कार्यालय हमीरपुर से संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष नंबर 01972-222265 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
