परिवहन विभाग बनेगा विकसित उत्तर प्रदेश का सारथीः सीएम योगी

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग की नई सेवाओं का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा और आधुनिक परिवहन पर दिया जोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ, डिजिटल लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि परिवहन विभाग प्रदेश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा माध्यम है और इसे विकसित भारत की परिकल्पना का सारथी बनना होगा।

सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम देश का सबसे बड़ा बेड़ा रखता है। रक्षाबंधन पर तीन दिनों तक महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा उपलब्ध कराने की पहल को उन्होंने सराहनीय कदम बताया। साथ ही विभाग को अल्पकालिक (3 वर्ष), मध्यम अवधि (10 वर्ष) और दीर्घकालिक (22 वर्ष) योजनाएं बनाने का आह्वान किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट की घड़ी में भी परिवहन विभाग ने हमेशा अपनी भूमिका निभाई है, चाहे 2019 का प्रयागराज कुंभ हो या कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी। इसी वर्ष हुए प्रयागराज महाकुंभ में भी विभाग ने अपनी दक्षता साबित की।

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि हर साल सड़क हादसों में जितनी जानें जाती हैं, वह कोरोना काल से भी अधिक हैं। उन्होंने बस चालकों की नियमित मेडिकल जांच, खासकर आंखों की जांच अनिवार्य करने का निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान, ट्रैफिक नियमों की सख्ती और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को प्रकृति के अनुरूप विकास, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग नीति और आधुनिक बस स्टेशनों के निर्माण पर काम करना होगा। बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट न केवल प्रदूषण कम करेगा बल्कि लाखों नए रोजगार भी सृजित करेगा।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, कई विधायक, विधान परिषद सदस्य और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

More From Author

सीएम योगी का तोहफा: ग्रामीण रोडवेज बसों का किराया 20 फीसदी होगा कम

GST सुधार से भारत के विकास गति होगी सुदृढ़, उपभोक्ताओं के लिए लागत कम

Recent Posts