“गोपेश्वर में शिक्षक दिवस पर दो दिवसीय जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित“
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर चमोली जिले के गोपेश्वर में दो दिवसीय जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन वर्ग की कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबले में खेल विभाग गोपेश्वर के वॉलीबॉल छात्रावास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पोर्ट्स ट्रेनीज को कड़े संघर्ष में 3–2 से हराया और खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और खेलों के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देना रहा
