भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा – ‘वंदे भारत भारत की प्रगति का प्रतीक’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। ट्रेन के प्रस्थान के समय यात्रियों ने “हर-हर महादेव” के जयकारों से माहौल को गूंजा दिया, जबकि काशीवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ट्रेन में यात्रा करने वाले स्कूली बच्चों से संवाद भी किया।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज विकसित राष्ट्र बनने के लिए अपने संसाधनों को सशक्त कर रहा है, और वंदे भारत ट्रेनें इस दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा, “वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे के भविष्य की नींव तैयार कर रही हैं। यह भारतीय रेलवे के संपूर्ण परिवर्तन का प्रतीक है।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन भारतीयों की, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है, जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए।

इस अवसर पर काशी से खजुराहो वंदे भारत, फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत, लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई गई।

पीएम मोदी ने कहा कि इन नई ट्रेनों के साथ देश में अब 160 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तरह भारत भी अब इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की तेज राह पर है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत में तीर्थ यात्राएं केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि देश की सांस्कृतिक चेतना और एकता का माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि जब प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट, कुरुक्षेत्र जैसे पवित्र स्थल वंदे भारत के नेटवर्क से जुड़ रहे हैं, तो यह संस्कृति, आस्था और विकास को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहा है।

उन्होंने अंत में कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर यात्री को “बनारस आने, रहने और अनुभव करने” का विशेष अवसर मिले, ताकि काशी को विकास और संस्कृति का जीवंत उदाहरण बनाया जा सके।

Spread the love

More From Author

सिरमौर के किसान चौपाल क्षेत्र में बेच रहे ऑर्गेनिक उत्पाद

महागठबंधन के नेता हताशा में एनडीए की 35 सीट जीतने की बात कर रहे-चिराग

Recent Posts