रिजर्व बैंक ने इस बड़े बैंक पर लगाया भारी जुर्माना डिपॉजिट को लेकर मिली थीं शिकायतें

आरबीआई ने साउथ इंडियन बैंक पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने साउथ इंडियन बैंक पर डिपॉजिट पर ब्याज दर और कस्टमर सर्विसेज से संबंधित निर्देशों के अनुपालन में खामी के लिए 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ने यह जानकारी दी है कि 31 मार्च 2023 तक की वित्तीय स्थिति के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के ऑडिट वैल्यूएशन के लिए एक परीक्षण किया था, जिसके बाद यह जुर्माना लगाया गया।

यह जुर्माना आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने और विभिन्न बैंकिंग प्रक्रियाओं में खामियों की पहचान के बाद लगाया गया है।

Spread the love

More From Author

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले को पलटा लेकिन अल्पसंख्यक दर्जे का क्या होगा?

जातिगत जनगणना पास कराएंगे, आरक्षण में 50% की सीमा तोड़ेंगे’, राहुल गांधी का PM मोदी को चैलेंज

Recent Posts