“सीएम सुक्खू ने जाखू मंदिर में की पूजा, 108 फीट ऊंची हनुमान ध्वजा की स्थापना“
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला स्थित ऐतिहासिक जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में 108 फीट ऊंची हनुमान ध्वजा की स्थापना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की इस मंदिर में गहरी आस्था है और सरकार इसे आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करने की योजना है, लेकिन इसके लिए वन संरक्षण अधिनियम से जुड़ी प्रक्रियाएं अभी लंबित हैं। इसके साथ ही मंदिर परिसर में पार्किंग और अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिल सके।
