सोलन – दिवाली पर नालागढ़ में दो जगह हुई अगलगी की घटनाये

“नालागढ़ में दीपावली की रात आगजनी की दो घटनाएं”

नालागढ़: दीपावली की रात को नालागढ़ में आगजनी की दो घटनाएं सामने आईं। पहली घटना जगातखाना में हुई, जहां तूड़ी के ढेर में आग लगने से लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि, दमकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और करीब छह लाख रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया।

दूसरी घटना मूसेवाल में घटित हुई, जहां मक्की के टांडों में आग लग गई। इस घटना में करीब 2 हजार रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन दमकल कर्मियों की मेहनत से 10 लाख रुपये की संपत्ति को सुरक्षित रखा गया।

इन घटनाओं ने दीपावली के उल्लास को थोड़ी चिंता में बदल दिया, लेकिन स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा नुकसान टल गया।

Spread the love

More From Author

जौनपुर / खुटहन – जमीनी विवाद में 19 नामजद के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

बंगाल के दो टीएमसी विधायकों पर जानलेवा हमला, पार्टी के ही नेताओं पर लगाया अटैक का आरोप

Recent Posts