आम चालू रास्ते पर बिछाए गए GE तार के सम्पर्क में आने से 2 की मौत

कोरबा: करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला में कल देर शाम एक दुखद घटना हुई, जहां करंट से दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव से गुजरे 11kv करंट प्रवाहित तार को किसी ग्रामीण ने शिकार की नियत से आम रास्ते पर लापरवाही से बिछा दिया था। यह तार बहुत महीन और जमीन के करीब था।

ग्राम टापरा से बेला आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक, नारायण कंवर और टकेश्वर राठिया, इस तार के संपर्क में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की वैधानिक प्रक्रिया शुरू की गई। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है और इसे लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love

More From Author

जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में कर्मचारियों के हितों ध्यान नहीं रखा:  नरेश चौहान

आईटीआई संस्थानों की प्रगति और कौशल विकास मिशन की योजनाओं पर समीक्षा बैठक

Recent Posts