जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में सम्पन्न हुई

जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न

जौनपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में उद्योग विकास, सुविधाओं और समर्पित योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक का उद्देश्य उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश को आकर्षित करने के लिए आवश्यक कदमों की योजना बनाना था। सभी संबंधित अधिकारियों और उद्यमियों ने बैठक में भाग लिया और अपने विचार साझा किए। जिलाधिकारी ने उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Spread the love

More From Author

29 से 31 अक्तूबर तक पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से पुराना बस अड्डा सोलन तक आपातकालीन वाहनों के अलावा अन्य वाहनों आवाजाही पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध: मनमोहन शर्मा”

पंजाब – ड्रग्स की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं पूर्व विधायक

Recent Posts