जौनपुर / शाहगंज – सड़क हादसे में महिला समेत दो घायल

शाहगंज: बड़ागांव में बाइक की टक्कर से दो लोग घायल, महिला भी शामिल

शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक की टक्कर लगने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायल व्यक्तियों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की वजह से घायल हुए लोगों की हालत स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टक्कर के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय निवासियों ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उठाते हुए प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है।

Spread the love

More From Author

जौनपुर – धर्मांतरण कराने के आरोप में चार गिरफ्तार

जौनपुर / खुटहन – जमीनी विवाद में 19 नामजद के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Recent Posts