पीएम उज्ज्वला योजना से 10.33 करोड़ महिलाओं को मिली राहत, स्वच्छ ऊर्जा ने बढ़ाया सशक्तिकरण

ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति की अगुवाई कर रही हैं महिलाएं: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी


भारत के ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे व्यापक बदलावों पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वच्छ, समावेशी और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ईंधन न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त करने में भी मदद मिल रही है।

उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिला सम्मान
मंत्री पुरी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के अंतर्गत अब तक 10.33 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इससे करोड़ों परिवारों की महिलाओं को पारंपरिक ईंधनों के धुएं से मुक्ति मिली है और उनका जीवन सुरक्षित, स्वस्थ और सम्मानजनक हुआ है।

स्वच्छ ऊर्जा की व्यापक पहुंच
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में अब तक 1.51 करोड़ घरों तक पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति की जा चुकी है। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क भारत के 96% भौगोलिक क्षेत्र और 99% जनसंख्या तक पहुंच चुका है। इससे स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता और सुलभता पहले की तुलना में कहीं अधिक हो गई है।

महिलाएं बनीं ऊर्जा क्षेत्र की भागीदार
पुरी ने कहा, “आज की भारतीय महिला केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा क्रांति की अग्रणी बन चुकी है।” उन्होंने बताया कि महिलाएं अब बायोगैस संयंत्र, एलपीजी वितरण केंद्र और रिटेल फ्यूल आउटलेट्स के संचालन में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे ऊर्जा क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका निभा सकें।

हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता भारत
हरदीप पुरी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार ने 42,800 टन कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) की खरीद की है, जो भारत के हरित ऊर्जा मिशन को गति दे रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक 99% ‘नो-गो’ क्षेत्रों को तेल और गैस अन्वेषण के लिए अनुमति दे दी है। लगभग 10 लाख वर्ग किलोमीटर अपतटीय क्षेत्र को खोज और उत्पादन के लिए खोला गया है, जिससे भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मजबूती मिल रही है।

निवेश और तकनीक के नए अवसर
ओपन एकरेज लाइसेंसिंग प्रोग्राम (OALP) के तहत घरेलू और विदेशी निवेशकों की भागीदारी में भी इज़ाफा हुआ है। मंत्री ने संकेत दिया कि आगामी OALP राउंड-10 में निवेश आकर्षित करने के लिए नए और सरल मानदंड तय किए जा सकते हैं।

निवेश और तकनीक के नए अवसर
ओपन एकरेज लाइसेंसिंग प्रोग्राम (OALP) के तहत घरेलू और विदेशी निवेशकों की भागीदारी में भी इज़ाफा हुआ है। मंत्री ने संकेत दिया कि आगामी OALP राउंड-10 में निवेश आकर्षित करने के लिए नए और सरल मानदंड तय किए जा सकते हैं।

Spread the love

More From Author

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीजफायर, मलेशियाई पीएम ने की घोषणा

हिमाचल कैबिनेट ने दी आपदा राहत पैकेज और पेपर लीक बिल को मंजूरी

Recent Posts