“शिमला जिले में 10 पंचायतें बनेंगी मॉडल सोलर विलेज, पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक”
शिमला। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले की 10 पंचायतों को मॉडल सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। पहले चुने गए 4 गांवों में से 2 नगर पंचायत क्षेत्र में आने के कारण अयोग्य पाए गए, जिसके बाद 8 नए राजस्व गांवों को योजना में शामिल किया गया है। इनमें त्याल, छकड़ैल, दत्त नगर, कितबाड़ी, परहेच, शिंगला, सराहन, कुमारसैन, बौंडा और मेहली शामिल हैं।
बैठक में बताया गया कि अब तक जिले में 676 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कई अपूर्ण हैं। 204 आवेदकों ने अभी तक वेंडर चयन नहीं किया है, जबकि 205 आवेदकों के दस्तावेज अधूरे हैं। अब तक 76 सोलर रूफटॉप स्थापित हो चुके हैं। उपायुक्त ने आवेदकों से अपील की कि वे ऑनलाइन वेंडर चयन की प्रक्रिया पूरी करें ताकि सोलर पैनल लगाने का कार्य शीघ्र शुरू हो सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदकों को फोन के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि योजना के प्रचार-प्रसार और जनभागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है। पंचायतों को प्रत्येक सौर छत स्थापना पर 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
योजना के तहत जिस पंचायत में सबसे अधिक सोलर रूफटॉप लगाए जाएंगे, उसे “आदर्श सौर ग्राम” के रूप में चुना जाएगा और 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाना और नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा देना है।
