नेपाल में मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

“नेपाल में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संपन्न, पीएम ओपी शर्मा ने योग को बताया शांति का प्रतीक”


नेपाल में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ओपी शर्मा ने अपने संबोधन में योग के सार्वभौमिक महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह शांति, समरसता और मानवता का संदेश भी देता है। उन्होंने युवाओं से योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

Spread the love

More From Author

बिहार में इस वर्ष ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ के तहत 88 खिलाड़ियों की दो जाएगी नौकरी

भारत के रक्षा राज्य मंत्री 23 से 25 जून को केन्या और मेडागास्कर का करेंगे दौरा

Recent Posts