अबूझमाड़ के 120 बच्चे भ्रमण पर पहुंचे विधानसभा, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

नारायणपुर: अबूझमाड़ के 120 बच्चों ने विधानसभा परिसर में नेताओं से की मुलाकात

20 मार्च 2025, शिमला – नारायणपुर जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र अबूझमाड़ के 120 बच्चों ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात की। ये बच्चे ‘स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत राजधानी रायपुर के शैक्षिक भ्रमण पर आए थे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार अबूझमाड़ के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ वर्षों तक विकास से वंचित रहा, लेकिन अब हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि यहां के हर गांव में बुनियादी सुविधाएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और संचार पहुंचें।

मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा, “आपका उज्ज्वल भविष्य हमारी प्राथमिकता है,” और इस संदर्भ में उन्होंने अबूझमाड़ के गांवों में सड़क निर्माण, मोबाइल टावर लगाने, स्कूलों के विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘नियद नेल्ला नार योजना’ के तहत अबूझमाड़ को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तेजी से बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में अबूझमाड़ और पूरे बस्तर क्षेत्र के विकास पर व्यापक चर्चा की गई। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए ठोस योजनाएं बना रही हैं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि अबूझमाड़ के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, ताकि वे अपने क्षेत्र और राज्य के विकास में योगदान दे सकें। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार अबूझमाड़ में बेहतर स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

Spread the love

More From Author

विपक्ष को इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के नाम पर चलने वाली योजनाओं व संस्थानों पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए: उपमुख्यमंत्री

लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामे पर विपक्ष का दी नसीहत, नियम 349 का दिया हवाला

Recent Posts