“वाराणसी में सामूहिक श्रवण के साथ संपन्न हुआ ‘मन की बात’ का 125वां संस्करण“
वाराणसी के काशी क्षेत्र में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 125वें संस्करण का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर की अध्यक्षता क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने की।
कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा के उपयोग, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, फिट इंडिया अभियान और फुटबॉल जैसे खेलों पर बल दिया।
उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को स्मरण करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया। साथ ही श्री गणेश पूजनोत्सव और विश्वकर्मा पूजन की शुभकामनाएं भी दीं।
प्रधानमंत्री ने सभी से ऊर्जा संरक्षण करने और स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ।
