काशी में ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण का आयोजन, पीएम मोदी ने स्वदेशी व सौर ऊर्जा पर दिया जोर

वाराणसी में सामूहिक श्रवण के साथ संपन्न हुआ ‘मन की बात’ का 125वां संस्करण

वाराणसी के काशी क्षेत्र में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 125वें संस्करण का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर की अध्यक्षता क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने की।

कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा के उपयोग, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, फिट इंडिया अभियान और फुटबॉल जैसे खेलों पर बल दिया।

उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को स्मरण करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया। साथ ही श्री गणेश पूजनोत्सव और विश्वकर्मा पूजन की शुभकामनाएं भी दीं।

प्रधानमंत्री ने सभी से ऊर्जा संरक्षण करने और स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ।

Spread the love

More From Author

अमरीका के लिए डाकसेवा पूरी तरह स्‍थगित

पीएम मोदी का चीन-जापान दौरा : एशिया में भरोसे का विस्तार कैसे बदलेगा दुनिया के समीकरण?


Recent Posts