बिहार में 17 राजनीतिक दलों पर संकट, चुनाव आयोग ने लिखा पत्र

चुनाव आयोग की कार्रवाई: बिहार के 17 राजनीतिक दलों से मांगा जवाब, 15 जुलाई तक देना होगा पक्ष

पटना, 7 जुलाई 2025 – भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में पंजीकृत 17 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब तलब किया है। आयोग का कहना है कि इन दलों ने वर्ष 2019 के बाद से अब तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है, जिससे इनकी सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने संबंधित दलों को 15 जुलाई 2025 तक अपना तथ्यात्मक पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पंजीकृत दल केवल नाम मात्र के न रहें, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी भी निभाएं।

सूत्रों के अनुसार, यदि ये दल निर्धारित समय सीमा तक संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो इनके खिलाफ पंजीकरण रद्द करने या निलंबन जैसी कार्रवाई की जा सकती है।

यह कदम निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक पारदर्शिता और सक्रियता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक और प्रयास माना जा रहा है।

Spread the love

More From Author

पहाड़ों में मानसून का कहर, चमोली-चंबा में जनजीवन अस्त व्यस्त, बदरीनाथ हाईवे बंद

गुजरात में 5 दिन तक आंधी-तूफान, अहमदाबाद में हल्की बारिश

Recent Posts