24 वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोरबा में राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोरबा जिले में 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों संभाग—बस्तर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा, और बिलासपुर—से कुल 520 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 260 बालक और 260 बालिकाएं शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह में श्री देवांगन ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने और अपने सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लिए क्रिकेट और नेटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

क्रिकेट में 19 वर्ष के प्रतिभागी और नेटबॉल में 14, 17, और 19 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हैं। दोनों खेलों के आयोजन के लिए 03-03 मैदान तैयार किए गए हैं, जिससे प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजित किया जा सके।

इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा।

Spread the love

More From Author

जौनपुर में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन

फर्रुखाबाद में अवैध पटाखा  फैक्ट्री पर छापा

Recent Posts