“गोरखपुर: हाई टेंशन तार गिरने से तीन की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप”
गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार के चलती बाइक पर गिरने से एक हृदयविदारक घटना घटी। इस हादसे में 28 वर्षीय शिवराज निषाद, उनकी ढाई वर्षीय बेटी अदिति, और 8 वर्षीय भतीजी अनु की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहर मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर का जम्पर टूटने से तार गिरा, जिससे तेज धमाके के साथ बाइक में आग लग गई।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन पर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि तार टूटने के बाद करंट तुरंत बाधित होना चाहिए था, लेकिन सात मिनट तक करंट प्रवाहित होता रहा। बिजली विभाग ने दावा किया कि तार बंदर के कूदने से टूटा।
अधीक्षण अभियंता इं. दिलीप कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। शिवराज के परिवार को 6,27,000 रुपये और दोनों बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के उपाय किए जाएंगे।
