“हमीरपुर के पांच पुलिस कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक, जिला प्रशासन ने किया सम्मानित“
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हमीरपुर जिले के पांच पुलिस कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। यह गौरवपूर्ण सम्मान मानक मुख्य आरक्षी रीता देवी, निर्मल सिंह, राजकुमारी, रवि कुमार और हिमानी चौहान को उनकी निष्ठा और उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह में उपायुक्त अमरजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने पांचों पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किए। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी, विजेता कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “हमीरपुर जैसे छोटे जिले के पांच पुलिस कर्मियों को यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलना गर्व की बात है। इससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी अपने कार्यों में ईमानदारी और जोश के साथ सेवा देने की प्रेरणा मिलेगी।”
उन्होंने जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए बताया कि पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। इनमें कैंटीन सुविधा, खेलकूद के साधन, और सैलरी अकाउंट को बीमा योजनाओं से जोड़ना जैसी पहलें शामिल हैं।
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि “कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए गृह मंत्रालय द्वारा 2019-20 से उत्कृष्ट सेवा पदक की योजना आरंभ की गई है। यह हमीरपुर के लिए गर्व की बात है कि पहले ही चरण में जिले के पांच कर्मियों को यह सम्मान प्राप्त हुआ।”
कार्यक्रम के अंत में एएसपी राजेश कुमार ने सभी अतिथियों, पदक विजेताओं और उनके परिजनों का आभार प्रकट किया।
समारोह में एडीसी अभिषेक गर्ग, विजिलेंस एएसपी रेणु शर्मा, एसडीएम संजीत सिंह, कमांडेंट विनय कुमार, डीएसपी नितिन चौहान, हरीश गुलेरिया सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
