57वीं युवा संसद प्रतियोगिता: पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कल

57वीं युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 का पुरस्कार वितरण समारोह आज

नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय, एनसीटी दिल्ली सरकार और नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के स्कूलों के लिए आयोजित 57वीं युवा संसद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का पुरस्कार वितरण समारोह आज (शुक्रवार, 22 अगस्त 2025) को संसद भवन परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी सभागार, संसद पुस्तकालय भवन में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय कार्य राज्य मंत्री और विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल करेंगे। वे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थियों और विद्यालयों को पुरस्कृत करेंगे।

इस अवसर पर सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 1, सी-ब्लॉक, यमुना विहार, दिल्ली के विद्यार्थी, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, अपनी “युवा संसद” बैठक का पुनः मंचन करेंगे।

आयोजन और उद्देश्य

  • संसदीय कार्य मंत्रालय पिछले 59 वर्षों से दिल्ली के स्कूलों के लिए युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
  • इसका उद्देश्य युवाओं में आत्म-अनुशासन, सहिष्णुता, विचारों की अभिव्यक्ति, नेतृत्व क्षमता और प्रभावी भाषण कला का विकास करना है।
  • प्रतियोगिता छात्रों को संसद की कार्यप्रणाली और लोकतांत्रिक जीवन-शैली की समझ भी देती है।

पुरस्कार

  • रनिंग पार्लियामेंट्री शील्ड और ट्रॉफी : सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 1, सी-ब्लॉक, यमुना विहार, दिल्ली
  • नए प्रवेश पाने वाले स्कूलों में प्रथम स्थान ट्रॉफी : भारती पब्लिक स्कूल, स्वास्थ्य विहार
  • मेरिट ट्रॉफी (9 विद्यालयों को) :
    • जीएसवी को-एड, न्यू मुल्तान नगर, दिल्ली
    • भारती पब्लिक स्कूल, स्वास्थ्य विहार
    • स्प्रिंगडेल्स स्कूल, धौला कुआं
    • (अन्य छह विद्यालयों की सूची भी समारोह में घोषित होगी)

Spread the love

More From Author

अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने एक साल से भी कम समय में पूरे किए 100+ रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट

दिवाली और छठ पर 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

Recent Posts