“मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने यूको बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया“
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कैम्प कार्यालय बगिया से फरसाबहार विकास खंड के जोरण्डाझरिया ग्राम पंचायत में ग्राम भेलवां में यूको बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 40 स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को 24 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा मिलने से वित्तीय समावेशन में मदद मिलेगी, जिससे फरसाबहार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहुलियत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय बगिया में चार स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार हेतु 6-6 लाख रुपये का चेक देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। यह पहल महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए की जा रही है, जो मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है।
