“जिला न्यायालय सोलन में 14 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत”
सोलन: जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन परिसर, कंडाघाट, अर्की, कसौली और नालागढ़ न्यायालय परिसर में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने दी।
आकांक्षा डोगरा ने बताया कि इस लोक अदालत का उद्देश्य विवादों का निपटारा करना और न्याय की पहुंच को सरल बनाना है। नागरिकों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे अपने मामलों का समाधान त्वरित और बिना किसी कानूनी जटिलताओं के कर सकें।
न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली इस लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामले, जैसे दीवानी, आपराधिक और अन्य विवाद, सुलझाए जाएंगे। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी समस्याओं के साथ इस कार्यक्रम में भाग लें।
