“बद्दी: सॉफ्टवेयर ठप होने से बॉर्डर पर फंसे 300 से ज्यादा ट्रक, ट्रक चालकों की बढ़ी परेशानी”
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में पिछले छह दिनों से ट्रक संचालकों को ऑनलाइन फीस जमा करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते न तो ट्रकों के परमिट बन पा रहे हैं और न ही पासिंग की प्रक्रिया पूरी हो रही है।
ट्रक संचालकों गुरदीप सिंह, किशोर ठाकुर, गुरचरण चौधरी, वीरेंद्र, निंदा चौधरी और ऋषभ का कहना है कि पहले एसआरटी को लेकर समस्याएं थीं, लेकिन अब नए ट्रकों की फीस भरने में भी अड़चनें आ रही हैं। ट्रक संचालकों ने एसआरटी की एनओसी ले रखी है, बावजूद इसके ऑनलाइन सिस्टम में फीस जमा नहीं हो पा रही है।
ट्रक संचालकों ने बताया कि नालागढ़ के साइबर कैफे में भी फीस कटवाने की प्रक्रिया विफल हो रही है। समस्या के समाधान के लिए उन्हें बार-बार संबंधित विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। इस कारण 300 से ज्यादा ट्रक बाहरी राज्यों के बॉर्डरों पर फंसे हुए हैं, जबकि कई ट्रक बिना पासिंग के खड़े हैं।
आरटीओ मदन लाल शर्मा ने इस समस्या पर जानकारी देते हुए कहा कि जिन ट्रक चालकों ने एसआरटी की फीस जमा कराने के लिए एनओसी ले रखी है, वे संबंधित कार्यालय में जाकर लंबित एनओसी को कंप्यूटर सिस्टम से हटवाएं। इसके बाद फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
इस सॉफ्टवेयर समस्या के चलते औद्योगिक क्षेत्र में माल परिवहन भी प्रभावित हुआ है, जिससे उद्योगपतियों और ट्रक संचालकों की चिंताएं बढ़ गई हैं
