नये साल को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश, कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नव वर्ष 2025: यूपी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीजीपी के सख्त निर्देश”

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने नव वर्ष 2025 के मद्देनजर सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को होटलों, क्लबों, बारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सख्त सुरक्षा प्रबंध किए जाएं।

डीजीपी ने चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाने को कहा। उन्होंने सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने और महिलाओं के आवागमन वाले मार्गों पर विशेष पुलिस पेट्रोलिंग के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए यातायात और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। साथ ही, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने और किसी भी अफवाह को रोकने के लिए सतर्कता बरतने का आदेश दिया।

लखनऊ कमिश्नरेट के कानून एवं व्यवस्था के संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा ने बताया कि नव वर्ष के उत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, और लोगों को सुरक्षित माहौल में नव वर्ष का स्वागत करने का अवसर दिया जाएगा।

Spread the love

More From Author

डॉ. संजय निषाद के नेतृत्व में संवैधानिक रथ यात्रा कुशीनगर पहुंचीं

रक्षा मंत्रालय ने 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ घोषित किया

Recent Posts