सरकार गरीबों के हितार्थ कर रही कार्य-बी0एल0 वर्मा

बदायूं में कंबल वितरण कार्यक्रम: केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा- केंद्र सरकार गरीबों के हित में कर रही है काम

बदायूं के डायट ऑडिटोरियम में शीतलहर से बचाव के लिए आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों की सरकार है और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में 610 जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क कंबल वितरित किए गए।

केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शपथ लेते समय यह स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है।

उन्होंने हर घर जल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 17 करोड़ परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि बदायूं जिले में विभिन्न आपदाओं से प्रभावित लोगों को 8.26 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि शीतलहर से बचाव के लिए जिले में 20 हजार कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 7 हजार कंबल पहले ही वितरित किए जा चुके हैं।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जिले में स्थायी और अस्थायी रैन बसेरों का निर्माण कराया गया है, ताकि ठंड के मौसम में बेघर लोग सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा, जिले के 400 से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और ठंड के मौसम में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम जारी रखने की बात कही।

Spread the love

More From Author

कोयला उत्पादन में 7.28% की बढ़ोतरी, 2024 में बना नया रिकॉर्ड

चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Recent Posts