“गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा स्नेह भोज के लिए भोपाल के कमल चावला को मिला आमंत्रण“
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति महोदय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गणमान्य नागरिकों को स्नेह भोज के लिए आमंत्रित किया है। इस सूची में भोपाल के विश्व स्तर के स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला का नाम भी शामिल है।
कमल चावला को सोमवार को राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ। इस आमंत्रण को पाकर उन्होंने गौरव और खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान का क्षण है और उन्होंने इस अवसर के लिए राष्ट्रपति का आभार प्रकट किया।
कमल चावला के परिवार के सदस्य भी राष्ट्रपति भवन से मिले इस सम्मान से बेहद खुश हैं। उनके अनुसार, यह सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि भोपाल और देश के खेल जगत के लिए भी गर्व का विषय है।
डाक विभाग की अहम भूमिका
राष्ट्रपति भवन से भेजे जा रहे स्नेह भोज के निमंत्रण पत्रों को संबंधित व्यक्तियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग को दी गई है। डाक विभाग के स्थानीय स्टाफ ने यह काम समय पर और सम्मानपूर्वक पूरा किया।
भोपाल में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों और पोस्टमैन ने समय पर निमंत्रण पत्र पहुंचाने के लिए खुशी और गर्व जाहिर किया। उन्होंने बताया कि विशेष व्यक्तियों को निमंत्रण पत्र पहुंचाना उनके लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया।
कमल चावला जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी को राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण मिलना उनके खेल कौशल और समर्पण का सम्मान है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत में खेल जगत के प्रतिनिधियों को भी राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जा रहा है।
यह सम्मान न केवल कमल चावला के लिए बल्कि भोपाल और पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है
