“जेपी नड्डा का आम आदमी पार्टी पर हमला: दिल्ली की जनता का कड़ा संदेश“
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कट्टर बेईमान पार्टी और उसके नेताओं को करारा जवाब दिया है।
जेपी नड्डा ने AAP सरकार पर भ्रष्टाचार, कुशासन और जनविरोधी नीतियों को लेकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के विश्वास को तोड़ने का काम कर रही है और अब जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता अब सच को पहचान चुकी है और भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को उनकी असली जगह दिखाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनावों में जनता इस पार्टी को पूरी तरह से नकार देगी।
जेपी नड्डा के इस बयान से साफ है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक टकराव और बढ़ सकता है। दिल्ली की राजनीति में यह बयान एक नए सियासी संग्राम की ओर इशारा करता है
