“गरियाबंद, 12 फरवरी 2025: राजिम कुंभ कल्प मेले का भव्य शुभारंभ“
माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज से महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम में राजिम कुंभ कल्प मेले का आयोजन शुरू हो गया है। सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।
राज्यपाल रमेन डेका आज शाम इस भव्य मेले का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर विशेष प्रस्तुति देंगी। इस वर्ष देशभर से संत-महापुरुष राजिम कुंभ कल्प में शामिल होंगे। यह धार्मिक आयोजन महाशिवरात्रि, 26 फरवरी तक जारी रहेगा।
मेले के शांतिपूर्ण आयोजन और धार्मिक माहौल को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने राजिम से सटे जिलों और आसपास की शराब दुकानों को पंद्रह दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है।
शिवरीनारायण मेले की शुरुआत
वहीं, जांजगीर-चांपा जिले में भी आज से शिवरीनारायण मेले की शुरुआत हो गई। सुबह श्रद्धालुओं ने महानदी के त्रिवेणी संगम में स्नान कर भगवान नर-नारायण के दर्शन किए। साधु-संतों ने राजेश्री महंत रामसुंदर दास के नेतृत्व में शाही स्नान किया।
नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गंडई स्थित मां नर्मदा मंदिर में चार दिवसीय नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष यहां भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जिसकी पौराणिक मान्यता दूर-दूर तक प्रसिद्ध है।
