प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न

प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा संपन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमरीका की सफल यात्रा संपन्न कर स्वदेश रवाना हुए। श्री ट्रंप के अमरीका के राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली अमरीका यात्रा थी।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं। दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने और वैश्विक शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए साझा रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीका के उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया। उन्होंने भारत में निवेश के अवसरों को उजागर करते हुए ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों की जानकारी दी।

इस यात्रा से भारत और अमरीका के रिश्तों को नई मजबूती मिली और दोनों देशों के बीच आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

Spread the love

More From Author

नई दिल्ली में कपड़ा प्रदर्शनी भारत टेक्स-2025 का उद्घाटन

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में संस्कृत शिक्षा से जुड़े 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Recent Posts