2 मार्च को होगी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा 2 मार्च को

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 फरवरी 2025: जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आगामी 2 मार्च (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा जिले के 8 परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी।

परीक्षा संचालन की तैयारी: जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, लीना कमलेश मंडावी ने परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही, निर्धारित परीक्षा केंद्रों के प्राचार्यों को केंद्राध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।

परीक्षा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Spread the love

More From Author

प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने पायलट प्रोजेक्ट तैयार

महाशिवरात्रि पर पंचवक्त्र महादेव मंदिर के समीप होगी ब्यास आरतीः रोहित राठौर

Recent Posts