राजकीय महाविद्यालय चंबा की 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चंबा-18 फरवरी: राजकीय महाविद्यालय चंबा की 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

राजकीय महाविद्यालय चंबा की 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज पुलिस मैदान में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एएसपी चंबा शिवानी मैहला ने शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य मदन गुलेरिया ने मुख्य अतिथि को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया।

खेलों के महत्व पर मुख्य अतिथि का संबोधन मुख्य अतिथि एएसपी शिवानी मैहला ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने और इससे सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य मदन गुलेरिया ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने खेलों को नशे जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहने का माध्यम बताया।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम:

  • 800 मीटर (महिला वर्ग): प्रिया (प्रथम), सलीमा (द्वितीय), संतोष व चुना (तृतीय)।
  • 1500 मीटर (पुरुष वर्ग): सुशील (प्रथम), विशेष (द्वितीय), सचिन (तृतीय)।
  • 800 मीटर (पुरुष वर्ग): सुशील (प्रथम), दीपु (द्वितीय), रमेश (तृतीय)।
  • 400 मीटर (पुरुष वर्ग): मोहित (प्रथम), प्रेषित (द्वितीय), सचिन (तृतीय)।
  • 400 मीटर (महिला वर्ग): सिनेमा (प्रथम), संतोषी (द्वितीय), बिंदिया (तृतीय)।
  • 200 मीटर (पुरुष वर्ग): निशांत (प्रथम), साहिल (द्वितीय), आदित्य (तृतीय)।
  • 200 मीटर (महिला वर्ग): राधिका (प्रथम), स्नेहा (द्वितीय), मनीषा (तृतीय)।
  • शॉट पुट (पुरुष वर्ग): मनीष (प्रथम), खेमराज (द्वितीय), नीरज व दक्ष (तृतीय)।

इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया, जिससे खेलों के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा मिला।

Spread the love

More From Author

उत्तराखंड :  उत्तराखंड में अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर संचालित होगी टिमर सैण महादेव की यात्रा

कतर के साथ भारत के सदियों पुराने संबंध : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

Recent Posts