“प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 57 करोड़ से अधिक ने संगम में किया स्नान“
प्रयागराज, 20 फरवरी: पवित्र संगम में श्रद्धालुओं के स्नान और पूजा-अर्चना का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक 57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। आज शाम 6 बजे तक 1.15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
वित्त मंत्री ने किया अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन
इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रयागराज पहुंचकर अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन और पूजन किया। उन्होंने कहा कि अक्षयवट अनंतकाल से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है और यह धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है।
स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण का निर्देश
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जिलाधिकारी ने जिले में कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में 26 फरवरी तक ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित करने का निर्देश दिया है।
प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए उमड़ रहे हैं, जिससे प्रशासन यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
