“विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर ने आज दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान”
चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों, क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की। भारत-चीन संबंधों में स्थिरता बनाए रखने और व्यापार तथा कूटनीतिक मुद्दों पर समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बैठक के दौरान सीमा विवाद और द्विपक्षीय सहयोग सहित कई अहम विषयों पर बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने मतभेदों को संवाद के माध्यम से हल करने और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब भारत और चीन के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर कूटनीतिक स्तर पर संवाद जारी है।
इस मुलाकात से भारत-चीन संबंधों में संतुलन और संवाद को बढ़ावा देने की संभावनाएं मजबूत हो सकती हैं।
