भारत ने बीओबीपी-आईजीओ की अध्यक्षता संभाली, मजबूत क्षेत्रीय सहयोग का वादा किया

भारत ने मालदीव में 13वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में बीओबीपी-आईजीओ की अध्यक्षता की

भारत ने आज मालदीव की राजधानी माले में आयोजित 13वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में बंगाल की खाड़ी क्षेत्रीय सहयोग संगठन बीओबीपी-आईजीओ (Bay of Bengal Programme Inter-Governmental Organisation) की अध्यक्षता बांग्लादेश से ग्रहण की। इस बैठक में सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने समुद्री संसाधनों के सतत विकास, मत्स्य पालन, पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की।

भारत ने अपनी अध्यक्षता के दौरान संगठन के उद्देश्यों को और प्रभावी बनाने तथा सहयोगी देशों के साथ समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में जलवायु परिवर्तन, नीली अर्थव्यवस्था (Blue Economy) और समुद्री सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बीओबीपी-आईजीओ, बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में मत्स्य पालन और समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण को बढ़ावा देने वाला एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसमें भारत, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका और अन्य क्षेत्रीय देश सदस्य हैं। भारत ने संगठन के माध्यम से इस क्षेत्र में सतत विकास और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

Spread the love

More From Author

पीयूष गोयल ने कहा, जापान भारत के विकास में प्रमुख सहयोगी और 5वां सबसे बड़ा निवेशक है

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पूसा कृषि विज्ञान मेले का करेंगे उद्घाटन

Recent Posts