“राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीलंकाई नागरिकों की तस्करी के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार“
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु और कर्नाटक के माध्यम से श्रीलंकाई नागरिकों की भारत में अवैध तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने तमिलनाडु पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को चेन्नई से इब्राहिम को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था। इस मामले में एनआईए ने 13 जुलाई, 2021 को प्राथमिकी दर्ज की थी, और इब्राहिम इस प्रकरण में गिरफ्तार होने वाला नौवां आरोपी है।
