नलवाड़ी मेला-2025 कहलूर लोकोत्सव में दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में लोक कलाकारों के हुए ऑडिशन

नलवाड़ी मेला-2025 के लिए लोक कलाकारों के ऑडीशन का आयोजन

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025 के तहत कैलहूर लोकोत्सव में आयोजित होने वाले दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आज उपमंडल सदर और उपमंडल श्री नैनादेवी जी के लोक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के ऑडीशन का आयोजन किया गया। यह ऑडीशन बिलासपुर स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित किए गए, जिसमें लगभग 350 कलाकारों ने भाग लिया।

ऑडीशन का संचालन ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने किया, और इसमें विभाग के इन्द्र सिंह चंदेल भी शामिल रहे। निर्णायक मंडल में रेडियो और दूरदर्शन के कलाकार सतपाल शर्मा, सुभाष गुप्ता और नरेंद्र शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलाकारों ने गिद्दा, संस्कार गीत, एकलगान और समूहगान जैसे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में भाग लिया।

इस ऑडीशन का मुख्य उद्देश्य राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025 के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकारों को एक बड़ा मंच प्रदान करना था, जिससे उनकी कला को एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुँचाया जा सके। यह आयोजन न केवल लोक कला के संरक्षण और प्रचार में सहायक है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों की ऊर्जा और उत्साह ने ऑडीशन को सफल बनाने में योगदान दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन लोक कलाकारों की भागीदारी मेला को और भी जीवंत और रंगीन बनाएगी, साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को एक नई पहचान मिलेगी।

Spread the love

More From Author

नशे के खिलाफ अभियान से राज्यपाल गदगद

चम्बा जिला में अध्यापकों को डिजिटल माध्यम से किया जा रहा प्रशिक्षित

Recent Posts