“12 मार्च 2025: रायपुर पुलिस ने वाहन से बरामद किए लगभग दो करोड़ रुपए“
रायपुर, 12 मार्च 2025 – बीती रात रायपुर पुलिस ने आमानाका थाना क्षेत्र में एक वाहन से करीब दो करोड़ रुपये बरामद किए। पुलिस के अनुसार, वाहन में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे और यह गाड़ी नागपुर की ओर जा रही थी।
पुलिस ने शक के आधार पर वाहन को रोका और उसकी जांच की। जांच के दौरान, वाहन की सीट के नीचे बने चैंबर में छिपाकर रखी गई भारी रकम को बरामद किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस की ओर से और भी जानकारी मिलने की संभावना है।
