“शिमला: विधायक संजय अवस्थी ने चिट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने का दावा किया“
मार्च 20, शिमला – विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में चिट्टे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की गई है और इस अवैध धंधे में संलिप्त प्रमुख अपराधियों को पकड़ा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब 1990-92 के दौरान भाजपा सरकार थी, तब प्रदेश की विकास दर माइनस में चली गई थी।
विधायक ने वर्तमान सरकार को लेकर कहा कि अब हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है और सरकार व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से राज्य के विकास को आगे बढ़ा रही है।
संजय अवस्थी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली क्षति की भरपाई में मदद नहीं कर रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश पर 90 हजार करोड़ रुपए की देनदारियां छोड़ दी हैं। इस मामले की चर्चा विधानसभा में जारी है।
