लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामे पर विपक्ष का दी नसीहत, नियम 349 का दिया हवाला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के हंगामे पर उठाया कड़ा रुख, नियम 349 का किया हवाला

मार्च 20, नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में परिसीमन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे को लेकर सख्त रुख अपनाया और नियम 349 का हवाला देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही को मर्यादा और गरिमा के साथ चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कुछ सदस्य सदन की प्रतिष्ठा और कार्यवाही के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि नियम 349 में सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए अपेक्षित आचरण की चर्चा की गई है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को निर्देश दिया कि वे नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में न आएं।

ओम बिरला ने कहा, “सदन की गरिमा और नियम-प्रक्रियाओं का पालन करना सभी सदस्यों का दायित्व है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसी प्रकार का व्यवधान जारी रहता है तो इसका असर सदन की कार्यवाही पर पड़ेगा।

Spread the love

More From Author

अबूझमाड़ के 120 बच्चे भ्रमण पर पहुंचे विधानसभा, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

भिंड- प्रदेश को नंबर वन बनाने के साथ प्र्रदेश सरकार जनजीवन को बेहतर बनाने के लिए कर रही कार्य : मुख्यमंत्री डॉ यादव

Recent Posts