“लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के हंगामे पर उठाया कड़ा रुख, नियम 349 का किया हवाला“
मार्च 20, नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में परिसीमन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे को लेकर सख्त रुख अपनाया और नियम 349 का हवाला देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही को मर्यादा और गरिमा के साथ चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कुछ सदस्य सदन की प्रतिष्ठा और कार्यवाही के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि नियम 349 में सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए अपेक्षित आचरण की चर्चा की गई है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को निर्देश दिया कि वे नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में न आएं।
ओम बिरला ने कहा, “सदन की गरिमा और नियम-प्रक्रियाओं का पालन करना सभी सदस्यों का दायित्व है।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसी प्रकार का व्यवधान जारी रहता है तो इसका असर सदन की कार्यवाही पर पड़ेगा।
