“मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में औद्योगिक क्षेत्र के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भिंड के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एलीक्सिर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र पिपरसेवा, जिला मुरैना में ₹5806 लाख की 11 औद्योगिक इकाइयों और ग्वालियर रेडीमेड गारमेंट पार्क में ₹3192 लाख की 7 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘विरासत से विकास’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का संकल्प लेकर प्रदेश सरकार जनजीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
