“जमशेदपुर के राष्ट्रीय मध्य विद्यालय से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका“
21 मार्च, जमशेदपुर: जमशेदपुर के उलीडीह ओपी क्षेत्र के खानदाह रोड स्थित राष्ट्रीय मध्य विद्यालय के ऊपरी तल से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय सौरभ शर्मा के रूप में हुई है। स्कूल के खुलने के बाद उसका शव खून से सना हुआ पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक की बहन, नीतू बोपाई ने बताया कि सौरभ उनका इकलौता बेटा था और वह रात को घर नहीं लौटा था। परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह स्कूल के बाहर भीड़ देखकर उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।
उलीडीह ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस हत्या की आशंका भी व्यक्त कर रही है।
